उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बुधवार सुबह दो रोडवेज बसों में टक्कर होने से 6 लोगों की माैत हो गई। वहीं 8 अन्य लोग घायल हो गए। सीएम योगी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।


लखनऊ (पीटीआई / आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। राज्य की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बुधवार सुबह दो रोडवेज बसों में टक्कर हो गई। एसीपी काकोरी एस एम कासिम आब्दी ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची। यहां पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए और उन सभी घायलों को यहां ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार शुरुआती दाैर में पता चला है कि बसें तेज गति से चल रही थीं जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया
दुर्घटना को लेकर कहा जा रहा है कि विपरीत दिशा से आने वाली दो बसें एक-दूसरे से टकराईं। इसमें एक बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी, दूसरी राज्य की राजधानी से हरदोई की ओर जा रही थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश स्टेट रोडवेज के अधिकारी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। अभी मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का आदेश दिया है। रोडवेज ने तीन सदस्यीय समिति द्वारा घटना की जांच का आदेश दिया है, जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

Posted By: Shweta Mishra