बिहार के लखीसराय में मंगलवार की सुबह एक ट्रक और एसयूवी के बीच सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है।


पटना (आईएएनएस)। बिहार के लखीसराय में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर एक एसयूवी के एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिकंदरा-शेखपुरा स्टेट हाईवे पर पिपरा गांव के समीप हुआ। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और उसका सहायक मौके से भागने में सफल रहा।जानकारी के मुताबिक पीड़ित पटना से अपने पैतृक गांव जमुई लौट रहे थे। हादसे में मरने वालाें में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
हलसी के अंचल अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि मार्निंग वाॅक करने वालों ने हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। खबर लिखे जाने तक हादसे के शिकार लोगों में किसी का नाम और उम्र पता नहीं चल सकी थी। वहीं तीव्र टक्कर के कारण एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसलिए हम हम शवों को बाहर निकालने के लिए लोहे के कटर का उपयोग कर रहे हैं। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है।

Posted By: Shweta Mishra