ह्यूमन लाइफ में अप्‍स एंड डाउन तो लगे रहते हैं। चाहे वो जॉब हो या घर या फिर पर्सनल लाइफ हर जगह प्रॉब्‍लम तो आती रहती है। कई मूवमेंट ऐसे होते हैं जब लगता है कि जो भी काम लोग सही सोचकर करते हैं वह सब गलत होता है। जिससे कई बार लोग काफी नर्वस हो जाते हैं। जब कि इन मूवमेंट में थोड़ा पेशेंस से काम लेना होता है। पांडरिंग इसका इंपार्टेंट पार्ट होता है। इतना ही नहीं और भी कुछ चीजें ऐसी हैं जो इस मोड़ पर करना जरूरी होता है। ऐसे में आइए जानें जब लगे लाइफ में सब हो रहा रॉन्‍ग तो करें ये 6 जरूरी काम...


कंट्रोल करना सीखेंजब लगे कि सब कुछ गलत हो रहा है तो खुद पर पहले कंट्रोल करना सीखें। चारों ओर से मिल रहें तानों व शिकायतों को सुनना बिल्कुल बंद कर दें। निगेटिव चीजों से दूर रहने का प्रयास करें।लोग नहीं बदल सकते गलतियां होने पर हर कोई आपको निशाने पर लेता है। ऐसे में आप अपने चारों तरफ मौजूद लोगों को नहीं बदल सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सबकी सुन लें लेकिन उस समय कोई सफाई न दें। रुचियों पर ध्यान देंजब आप चारों ओर से परेशानियों से घिरे हों तो सबसे पहले अपनी रुचियों पर ध्यान दें। अपने शौक के मुताबिक जिंदगी जीना शुरू कर दें। बागवानी, डांस, पसंदीदा लोगों से बातें आदि करें। दोबारा स्टैंड करें
कोशिश करें सभी समस्याएं सुलझाने के बाद लाइफ को दोबारा स्टैंड करने की कोशिश करें। पुरानी परेशानियों का रोना रोने से कुछ नहीं होने वाला है। एक्सपीरिएंस से लोग अच्छी लाइफ जीते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra