खेल चाहे जो भी हो इसमें में कब कौन जीतेगा कब कौन हारेगा इस बात अंदाजा आखिरी मौके तक लगाना मुश्‍किल है। क्रिकेट इतिहास में भी ऐसे कई मौके आए जब जीता हुआ मैच टीम हार गई। आइए जानते है कि आखिर कौन सी थी वो टीम।



ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
1979 में मेलबोर्न में ऐसा ही एक और चमत्कार देखने को मिला। मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन थे और टीम को जीतने के लिए 77 रन और चाहिए थे। तभी पाकिस्तानी बॉलर सरफराज नवाज ने शानदार गेंदबाजी दिखाई और आस्ट्रेलियाई टीम ने 5 रन के अंतराल 7 विकेट खो दिए। इसके साथ ही पूरी टीम 310 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ये जीत काफी ऐतिहासिक थी।

श्रीलंका vs वेस्ट इंडीज
इन दोनों टीमों के बीच 1986 में खेला गया एक मैच बड़ा ही रोमांचक था। श्रीलंका की टीम 45/2 पर खेल रही थी कि तभी कैरेबीयाई बॉलर्स ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका के 8 रन के अंतराल में 10 विकेट चटका डाले और पूरी श्रीलंकाई टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंडिया vs साउथ अफ्रिका
2011 में भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया वर्ल्ड कप मैच हर किसी को याद होगा। इस मैच में भारत ने 29 रन के अंतराल में अपने 9 विकेट खो दिए थे। भारत का स्कोर 267/1 था और बाद में 296 पर ऑलआउट हो गई।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma