गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में अब धूप में निकलना काफी मुश्‍िकल है। लोग धूप में निकलने से पहले अपनी स्‍िकन को ढक कर निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन बावजूद इसके हाथों पर इसका असर साफ दिख जाता है। त्‍वचा काली सी हो जाती है। जिसे लोग छुपाने के लिए लाखों जतन करते रहते हैं। ऐसे में आइए जानें गर्मी में कैसे अपने हाथों को बनाएं रखे खूबसूरत...


हैंड क्रीम: सुबह शाम हाथों पर हैंड क्रीम लगाने से आपकी त्वचा हमेशा सदाबहार रहेगी। यह क्रीम केवल हाथों के लिए ही बनाई गई है।सन ब्लॉक: धूप में निकलने से पहले सनब्लॉक क्रीम का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। इससे त्वचा पर धूप का असर नही होगा।नींबू फायदेमंद: घर पर हाथों में नीबू रंगडने से भी धूप से काली हुई त्वचा काफी अच्छे से ग्लो करती है। रात के समय लगाने से काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।बेसन,नमक भी: नींबू के रस में शक्कर और नमक के साथ ही बेसन और दही का मिश्रण भी बेहतर भी लगाने से हाथों में साइन आता है। मेनी क्योर: पार्लर में जाकर मेनीक्योर करवाते रहने से भी सन टैनिंग का असर ज्यादा नहीं दिखता है।गुलाबजल:
गुलाब जल, ग्िलसरीन के मिश्रण से भी हाथों पर धीरे धीरे मसाज करने पर फायदा मिलता है।

inextlive from Health Desk

Posted By: Shweta Mishra