सऊदी अरब में एक सोशल वेबसाइट के संपादक रैफ बदावी को सात साल की जेल और 600 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है. बदावी को इस्लामिक मूल्यों के उल्लंघन और उदारवादी विचारों को बढ़ावा देने के आरोप में यह सजा दी गई है.


धर्म की भूमिका पर बहसबदावी ने मुल्क में धर्म की भूमिका पर बहस के लिए ‘फ्री सऊदी लिबरल’ वेबसाइट शुरू की थी. बदावी को जून, 2012 में साइबर क्राइम और अपने पिता की अवहेलना के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया था. सऊदी अरब में पिता की आज्ञा न मानना अपराध है. स्थानीय अखबार के मुताबिक जज ने बदावी की वेबसाइट को बंद करने का भी आदेश दिया है. मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाच के अनुसार बदावी की वेबसाइट पर कुछ ऐसे भी लेख थे जिनमें मुल्क के धार्मिक नेताओं की आलोचना की गई थी. फ्रांस ने अदालत के फैसले पर चिंता जताई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh