हवाई जहाज में यौन उत्‍पीड़न के आरोप में 62 वर्ष के एक बिजनेसमैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ इस हरकत की शिकायत एयर विस्‍तारा के केबिन क्रू के सदस्‍य ने की थी। पुलिस ने बताया कि यह वाकया 24 मार्च का है जब प्‍लेन लखनऊ से दिल्‍ली की उड़ान पर था।


एयर विस्तारा ने की शिकायत जांच जारीनई दिल्ली (प्रेट्र)। एयर विस्तारा के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न के इस मामले में हमने पुलिस और संबंधित अथॉरिटीज को शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि एयर विस्तारा किसी यात्री के इस तरह की किसी हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता, जिससे उसके खुद के कर्मचारी या अन्य ग्राहक जोखिम में पड़े या उनकी गरिमा से समझौता करना पड़े।एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
मामले में शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर एयरपोर्ट से राजीव वसंत दानी को यौन उत्पीड़न के आरोप में धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि यह वाकया तब हुआ जब यात्री प्लेन से उतर रहे थे। 24 मार्च को हवाई जहाज टर्मिनल टी3 पर लैंड हुआ था। एक एयर होस्टेस ने बताया कि जब वह नीचे उतर रहा था तो उसने उसे गलत तरीके से टच किया था। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड सहिता (आईपीसी) 354ए के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। ध्यान रहे कि आईपीसी 354ए के तहत 3 साल की जेल और जुर्माना का प्रावधान है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh