65th Amazon Filmfare Award 2020 बॉलीवुड जगत के सबसे मशहूर फिल्मफेयर अवार्ड 2020 का आयोजन आज असम में होगा। हालांकि यह टीवी पर एक दिन बाद यानी रविवार को प्रसारित किया जाएगा। आइए जानें कितने बजे और कहां देख सकते हैं इसका टेलिकास्ट।

कानपुर। 65th Amazon Filmfare Award 2020 65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स का समय आ गया है। बॉलीवुड प्रेमी काफी लंबे वक्त से इसका इंतजार कर रहे थे। किस सितारे को कौन सी ट्रॉफी मिलेगी, इसका खुलासा जल्द होने वाला है। फिल्मफेयर अवार्ड्स हमेशा ही बी-टाउन के कई सेलेब्स के साथ एक ग्लैमरस अफेयर रहा है। 2020 सीजन का बहुत इंतजार किया गया है और यदि आप भी सोच रहे हैं कि शो को कैसे और कहां देखना है। आइए हम आपको बताते हैं।

कब होगा ये इवेंट

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 का आयोजन 15 फरवरी को शाम 5 बजे होगा। सभी बॉलीवुड सितारे इस अवॉर्ड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

कहां आयोजित होगा अवॉर्ड फंक्शन

इस बार फिल्मफेयर अवार्ड का आयोजन मुंबई से बाहर असम में हो रहा। समारोह स्थल असम के गुवाहाटी में बनाया गया है। ये इवेंट यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित होगा।

View this post on InstagramHere is a glimpse of our beautiful invites for the 65th #AmazonFilmfareAwards 2020. @ravish_kapoor

A post shared by Filmfare (@filmfare) on Feb 13, 2020 at 1:36am PST

कब होगा टेलिकास्ट

65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन भले शनिवार को हो, मगर टीवी पर इसका टेलिकास्ट एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को होगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं

बॉलीवुड के शौकीन इस फिल्मफेयर अवार्ड का इंतजार काफी समय से कर रहे थे। अगर आप इसे मिस नहीं करना चाहते तो रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर इसे देख सकते हैं।

ऑनलाइन देखने का क्या है तरीका

अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर देख सकते है। फिल्मफेयर के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर अवार्ड समारोह देखा जा सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari