कल गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष ने कल रेप के अपराध में जेल भेज दिया। किसी अपराधी को जेल भेजना या उसके अपराधों पर फैसला सुनाना एक सामान्‍य प्रक्रिया है पर राम रहीम के मामले में फैसला कई मायनों में खास बन गया क्‍योंकि इसके साथ बहुत कुछ पहली बार हुआ। राम रहीम के मामले में जो कुछ वाकये हुए उनमें से इन मामलों से मिलते जुलते उदाहरण पिछले कुछ दशकों में मिले हों ऐसा हमें तो याद नहीं आता। आइये जानें क्‍या हैं वो बातें

1- संभवत पहली बार हुआ है ऐसा कि कोई आरोपी अपने अपराध के फैसले की सुनवाई के लिए 200 से 250 वाहनों के कारवें के साथ अदालत पहुंचा हो।

3- वैसे तो कई स्वयंभू बाबा बीते दिनों में सलाखों के पीछे गए हैं जिनमें से ज्यादातर यौन शोषण के कारण ही मुजरिम बने हैं पर राम रहीम पहला ऐसा तथाकथित बाबा है जिसकी सजा का फैसला आने के बाद उसके सर्मथकों ने इतना तांडव किया हो जिसमें 31-32 लोगों की मौत तक हो गई। संपत्ति का नुकसान करते हुए कई जगह आगजनी की गई।

5- ऐसा भी शायद पहली बार हुआ है कि कोई गैर राजनीतिक आरोपी जेड प्लस स्तर की सुरक्षा के साथ अपनी सुनवाई के लिए अदालत पहुंचा हो।

डेरा सच्चा सौदा से जुड़े 11 बड़े विवाद
7- आखीर में अगर आपके हैरान होने में कमी रह गई हो तो जान लें कि राम रहीम वो पहला ब्लात्कारी बाबा है जिसकी सुनवाई के दौरान रेल, मोबाइल और इंटरनेट सेवायें बंद हुई हों।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Molly Seth