PATNA: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन नकल के आरोप में 73 परीक्षार्थी केंद्र से निष्कासित किए गए। इनमें सबसे अधिक भोजपुर से 17 निकाले गए। बुधवार को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा एवं बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए किए गए इंतजाम से संतुष्ट दिखे। शिक्षा मंत्री ने मिलर हाई स्कूल केंद्र का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने केंद्राधीक्षक व शिक्षकों को ड्यूटी पर मुस्तैद पाया। इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भीड़ नहीं दिखी। उन्होंने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 80 अंकों के लिए संपन्न हुई। दोनों पालियों में परीक्षा के लिए 15.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था।

आज अंग्रेजी की परीक्षा

चौथे दिन गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से होगी।

Posted By: Inextlive