ट्रेंडी गर्ल्‍स भला किसे पसंद नहीं। ऐसी लड़कियां अपने परफेक्‍ट लुक से हर दिल पर राज करती हैं। वहीं गौर करिएगा कि अब बदल गई है लड़कियों के लिए ट्रेंडी की परिभाषा। अब उनके लिए सिर्फ फैशन के लिए दीवाना होना या लेटेस्‍ट ट्रेंड को अपनाना ही ट्रेंडी होने का मतलब नहीं रह गया। अब कुड़ियों के लिए ट्रेंडी होने का मतलब खुद को हर वक्‍त खूबसूरत बनाए रखना हो गया है। वैसे ऐसा हो भी क्‍यों न। ये तो उनका अधिकार है। अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड भी तो ट्रेंडी नहीं। अगर हां तो आपको भी कई बातें जानने की बेहद जरूरत पड़ेगी। आइए देखें कि ऐसी ट्रेंडी गर्लफ्रेंड्स के साथ आपको ध्‍यान रखना पड़ सकता है क्‍या-क्‍या..।


2 . ट्रेंडी गर्लफ्रेंड के ब्वॉयफ्रेंड होने के लिए बेहद जरूरी है आपमे पेशेंस का होना। आपकी गर्लफ्रेंड चाहेगी कि आप उसके साथ छोटी-मोटी शॉपिंग को शेयर करें। उसका साथ दें। आप अगर ऐसे में उसका साथ नहीं दे सकते तो यकीन मानिए आप ज्यादा दिन तक उसके साथ रहने का मौका गंवा देंगे।4 . सर्दियों की रातों में आपको तैयार रहना होगा उसको जानलेवा ठंड से बचाने के लिए। कारण है कि आपको खुश करने के लिए ट्रेंड के हिसाब से वो कम कपड़ों वाली ड्रेस में ही आएगी। ऐसे में उसको ठंड से बचाना तो आपकी ही जिम्मेदारी बनेगी। 
6 . कभी आपको अगर आपकी गर्लफ्रेंड अजीबो-गरीब रंग वाले फैशन में नजर आए तो चौंकिएगा नहीं। हो सकता है वो अपने रंग-बिरंगे बाल करके या अजीब सी हेयर स्टाइल में आपको खुश करना चाह रही हो।


8 . ढेरों कपड़े होने के बावजूद आपकी गर्लफ्रेंड अगर आपसे कहती है कि उसके पास तो कपड़े ही नहीं हैं पहनने के लिए, तो आपको भी उसकी बात पर 'हां' में सिर हिलाना होगा। कहीं गलती से अगर आपने उससे ये कह दिया कि बहुत कपड़े हैं उसके पास या उसे वो ड्रेस पहनने की सलाह दे दी जो वो पिछली पार्टी में पहन चुकी है तो समझिए कयामत है...।Relationship Newsinextlive fromRelationship Desk

Posted By: Ruchi D Sharma