फिलीपींस में आए 7.2 की तीव्रता वाले इस तुफान में मरने वालों की संख्या बढ़ गयी हैं.


भारी नुकसानफिलीपींस में मंगलवार की सुबह आए 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप में 85 लोगों की मौत की खबर है. समूचे मध्य क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटकों से कई इमारतें व घरों की छतें जमींदोज हो गई. सड़कों पर बड़ी बड़ी दरारें देखी गईं. लोग अपने-अपने घरों व दफ्तरों से निकल कर सड़कों पर आ गए. भूकंप के केंद्र के पास स्थित एक ऐतिहासिक चर्च की इमारत को काफी क्षति पहुंची है. ईद उल अजहा ने बचाई कुछ जाने


बोहोल के पुलिस प्रमुख डेनिस अगस्टिन ने कहा, यहां 69 और नजदीक के सेबू प्रांत में 16 लोगों की मौत की खबर है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी नील शेनचेज ने कहा, ईद उल अजहा की छुट्टी होने के कारण मंगलवार को कार्यालय और स्कूल बंद थे. इससे बहुत सी जानें बच गई. भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर महसूस किए गए. इसका केंद्र बोहोल द्वीप पर कारमन शहर के 33 किलोमीटर नीचे था. सड़कों पर चल रहे लोग झटकों के कारण गिर गए. बोरोल में कई इमारतें, पुलों को भी क्षति पहुंची है. सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भगदड़ में गई जाने

शेनचेज ने बताया, सेबू प्रांत के एक जिम में भूकंप के बाद भगदड़ मची जहां लोग सरकारी सहायता राशि लेने के लिए कतार में खड़े थे. भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ घायल हो गए. वहीं पास के एक अन्य शहर में हिलती इमारत से बाहर निकलते हुए 18 लोग घायल हो गए. पहाडो़ पर भागे लोगसरकारी कर्मचारी विलमा योरोंग ने कहा,' हम दफ्तर से बाहर भागे और पेड़ों को कसकर पकड़ लिया क्योंकि भूकंप के झटके बहुत जोरदार थे. जैसे ही झटके बंद हुए मैं सड़क की ओर दौड़ी, जहां मैंने कई घायलों को देखा. झटकों के बाद कुछ लोग पहाड़ की तरफ भागने लगे. हमने सुना है कि भूकंप के समय पहाड़ पर चले जाना चाहिए.' राजधानी मनीला के करीब 570 किलोमीटर दक्षिण में सेबू प्रांत में 26 लाख से अधिक की आबादी रहती है. बोहोल में 12 लाख लोग रहते हैं और यह अपने समुद्री तटों के कारण विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह है.

Posted By: Subhesh Sharma