- चरस, स्मैक और शराब बेचने वालों पर की गई कार्रवाई

- नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल

चरस, स्मैक और शराब बेचने वालों पर की गई कार्रवाई

- नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल

DEHRADUN: DEHRADUN: दून पुलिस ने पिछले दो दिनों में नशा तस्करी के मामले में 9 तस्करों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। क्भ् अगस्त को क्लेमेन्टाउन पुलिस आशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार से करीब ख्ब् ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ, जिस पर कार सवार तीनों लोगाें को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने अपनी पहचान अविरल शरण वर्मा, भानु यादव और एकांश कौशिक निवासी खजान बस्ती थाना मायापुरी नई दिल्ली बताई। इसके अलावा वसंत विहार पुलिस ने इंद्रानगर के पास चेकिंग के दौरान अंकित ठाकुर निवासी इंद्रानगर और अरुण नौटियाल निवासी इंद्रानगर को ख्0 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पटेलनगर व डालनवाला में भी पकड़े तस्कर

डालनवाला पुलिस ने डीएवी के पास कार में घूमकर स्मैक बेचने का प्रयास कर रहे अमित चौधरी को क्0 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इधर पटेलनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ उषा निवासी ट्यूबवेल ब्रहमपुरी को गिरफ्तार किया। उषा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं लक्खीबाग चौकी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड के पास से क्ख् ग्राम अवैध चरस के साथ रवि जाटव उर्फ कॉकरोच निवासी जटिया मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती कांवली रोड को गिरफ्तार किया है।

Posted By: Inextlive