चीन के विकसित शहरों में शामिल शेनझेन में एक विनाशकारी भूस्खलन में करीब 33 इमारतें ढह गईं। इस हादसे में करीब 91 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 14 लोगों को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला गया। इस आपदा ने दक्षिण चीन के नए औद्योगिक पार्क में एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। पहले हादसे में 59 लोगों के लापता होने की खबर आयी थी।

एक लाख वर्ग मीटर में सिर्फ मलबा
चीन के सबसे बड़े औद्योगिक शहर शेनझेन में रविवार को भूस्खलन के कारण कम से कम 91 लोगों के लापता होने की खबर है। भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि एक लाख वर्ग मीटर से अधिक के इलाके में मलबा ही मलबा दिख रहा था। इससे क्षेत्र की एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हुआ और 22 इमारतें भी ध्वस्त हो गईं। मलबे से अब तक 14 लोगों को निकाला गया है। 1,500 से अधिक राहतकर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेंगताई औद्योगिक पार्क इलाके में नेचुरल गैस पाइपलाइन में धमाका हो गया । पूरे इलाके से 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

लापता में बच्चे भी शामिल
इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। दमकलकर्मी, पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत तकरीबन 1500 से अधिक लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और मलबे में फंसे पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। सरकारी सीसीटीवी के मुताबिक लापता हुए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इनमें सबसे बड़े बच्चे की उम्र नौ साल जबकि सबसे छोटे की उम्र तीन साल बतायी जा रही है। इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth