RANCHI : झारखंड में बैंक खातों में अवैध रुप से रुपये जमा करनेवालों पर गाज गिरनी शुरु हो गयी है, संदेहास्पद रुप से अवैध रुपये जमा किये गये खातों को फ्रि ज करने की कवायदशुरु कर दी गयी है, इसी क्रम में चतरा जिला के लावालौंग प्रखंड के 93 बैंक खातों को फि लहाल फ्रीज किया जा चुका है, इसके अलावा सिमरिया व टंडवा प्रखंड के सभी बैंक खातों को खंगाला जा रहा है जिसमें नोट बंदी के बाद से अचानक बड़ी राशि जमा की गयी है। चतरा के उपायुक्त संदीप सिंह ने लोगों से अपील भी की है कि दूसरे का रुपया अपने खाते में जमा न करें वरना आयकर विभाग द्वारा सख्त कारवायी की जा सकती है जिसमें कि सात साल तक जेल का भी प्रावधान है।

इनकम टैक्स की पैनी नजर है।

उपायुक्त ने कहा है कि जनधन, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति सहित अन्य खातों में अवैध रुप से रुपये की जमा करनेवाली पर आयकर विभाग की पैनी नजर है, जिले के सभी बैंकों खातों की मॉनटरिंग की जा रही है, न्होंने बताया कि फि लहाल लावालौंग प्रखंड के 93 बैंक खातों को सील कर दिया गया है, डीसी ने यह भी स्पष्ट कहा है कि यदि बैंक खातों में निर्धारित सीमा से अधिक रुपये जमा किये गये तो सभी सरकारी सुविधायें भी बंद की जायेगी।

Posted By: Inextlive