अक्‍सर वर्दी का रौब दिखा कर पुलिसकर्मी छोटे दुकानदारों से समान मुफ्त में ले लेते हैं ये बातें तो आपने अक्‍सर देखी सुनी और पढ़ी होंगी। अगर हम आपसे कहें कि क्‍या आपने कभी किसी ये सुना है कि किसी दुकानदार ने पुलिसवाले के रौब में आने की बजाय उसे ही सबक सिखा दिया तो शयद आपका जवाब ना में होगा। आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बता रहे हैं।

दिल्ली के नरसिंहपुर की है घटना
दिल्ली के नरसिंहपुर इलाके में एक युवक राहुल सिंह यादव ठेले पर फल बेचता है। पिछले दिनों वो केले बेच रहा था तभी एक पुलिकर्मी उसके पास आया और उससे एक दर्जन केले लिए। केले लेने के बाद वो वहां से जाने लगा तो राहुल ने उससे पैसे मांगे। जिस पर पुलिसिया रौब दिखा कर उस शख्स ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस के बाद जो हुआ वो काफी मजेदार रहा। राहुल ने ना सिर्फ अपने पैसे वसूलने की जिद्द की बल्कि ना देने पर उस पुलिसवाले की जम कर धुनाई भी कर दी।
रिपोर्ट भी लिखाई
जानकारी के अनुसार केले लेने वाला शख्स दिल्ली में एक्साइज विभाग में हवलदार गजराज सिंह था। पैसे ना मिलने पर राहुल नाम का फलवाले ने गजराज को जमीन पर गिराया और उसकी छाती पर चढ़ बैठा। उसके बाद गजराज की जम कर पिटाई की। इतना ही इसके बाद राहुल नजदीकी थाने में जा पहुंचा और खुद को दिव्यांग बताते हुए उसने पुलिस वाले के खिलाफ पैसे ना देने और मारपीट करने की रिर्पोट भी लिखा दी। घटना के बाद से गजराज सिंह गायब है।  

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Molly Seth