एसएसपी कार्यालय परिसर में लगा है प्रदेश सरकार का बड़ा सा बैनर

दस मार्च को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी नहीं दिया ध्यान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश में आचार संहिता लग चुकी है. लोकसभा चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी गई है. प्रदेश के पुलिस मुखिया ओमप्रकाश सिंह विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ा रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि एसएसपी कार्यालय में अब तक आदर्श आचार संहिता को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही. वहां प्रदेश सरकार की एक बड़ी सी होर्डिग लगी है. इस पर सरकार के कार्यो का प्रचार हो रहा है. लेकिन इसे हटवाने की जहमत अभी तक किसी ने नहीं उठाई है.

क्यों नहीं हटाया

दस मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सिटी में जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर को हटवा दिया. कई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई. लेकिन वे पुलिस कप्तान के ऑफिस में लगे प्रदेश सरकार के बैनर को हटाना भूल गए. अब इस सवाल का जवाब कोई देने को तैयार नहीं है कि इसे आखिर क्यों नहीं हटाया गया.

डीजीपी ने जारी की है बुकलेट

डीजीपी की तरफ से पुलिस विभाग के लिए एक बुकलेट जारी की गई है. इसमें आचार संहिता को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. बुकलेट को सभी पुलिसकर्मियों को पढ़ने के साथ ही इसका पालन करने को भी कहा गया है.

Posted By: Vijay Pandey