भई आदमी हो या बंदर समस्‍या होने पर शिकायत तो सत्‍ता प्रमुख से ही करेगा। शायद यही सोच कर एक बंदर आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के सामने आ गया और उन्‍हें कुछ देर रुकना पड़ा। हालाकि ये तो नहीं पता चल सका कि बंदर की समस्‍या क्‍या थी।


भदोही जा रहे थे सीएम बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनारस एयरर्पोट बाबतपुर से सड़क मार्ग द्वारा भदोही जा रहे थे। जहां उन्हें जिले में कई प्रोजेक्टस और योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था। पर अचानक उनके काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा। ऐसा हुआ एक बंदर के कारण जो काफिले में चल रही कार के सामने आ गया था। बड़ी मुश्किलों से बंदर को वहां से हटाया गया और मुक्ष्यमंत्री अपनी मंजिल की ओर रवाना हो सके। बनारस में बंदरों के आतंक से परेशान हैं नगरवासी
इस बारे में स्थानीय निवासियों ने बताया की पूरे बनारस शहर में बंदरों का जबरदस्त आतंक है और यहां रहने वाले अक्सर हादसों का शिकार होते रहते हैं। इस बारे कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गयी लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है। वेसे उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के साथ हुई इस घटना के बाद अब प्रशासन और वन विभाग इस ओर ध्यान देगा और स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सकेगा। 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth