सिनेमा जगत में आमिर खान के तलाक की खबर ने हलचल मचा दी है। आमिर और किरण का 15 साल पुराना रिश्ता आखिरकार टूट गया। हालांकि वह दोनों को-पैरेंट बने रहेंगे और अपने बेटे आजाद की एक साथ देखभाल करेंगे। बता दें यह कपल अपने बच्चे को लेकर काफी इमोशनल हैं क्योंकि वह काफी मुश्किलों से पैदा हुआ।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आमिर खान और किरण राव के तलाक लेने के बाद यह कपल अब बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रहेगा मगर वे अपने बेटे आजाद की देखभाल साथ में करेंगे। तलाक की घोषणा करते हुए आमिर-करिण ने स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ कपल के तौर पर अलग हो रहे हैं मगर वे एक परिवार के रूप में साथ में रहेंगे। यानी कि बेटे आजाद की आमिर और किरण मिलकर पालन-पोषण करेंगे। इसकी वजह भी है कि आजाद उन्हें काफी मुश्किल से मिला है क्योंकि वह एक बच्चा अपना खो चुके थे।

तीन महीने की प्रेग्नेंट किरण का हुआ था मिसकैरिज
2009 में, आमिर खान और किरण राव को बहुत बड़ा दुख झेलना पड़ा था। उस वक्त किरण प्रेग्नेंट थी मगर बाद में उनका मिसकैरिज हो गया। यह खबर सुन कपल पूरी तरह से टूट गए थे। इसकी जानकारी खुद आमिर खान ने पब्लिकली दी थी। एक्टर ने उस वक्त बयान दिया था, 'मेरे पास बुरी खबर है दोस्तों। किरण और मैंने अपना बच्चा खो दिया। हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद हम मिसकैरिज को टाल नहीं पाए। पिछले दो महीने हमारे लिए संघर्षपूर्ण रहे हैं और यही एक कारण है कि मैं ब्लॉग से अनुपस्थित था। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए। मैं थोड़ी देर के लिए दूर रहूंगा। आमिर ने यह बात अपने ब्लॉग aamirkhan.com पर पोस्ट की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त किरण तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं।

फिर सेरोगेसी से बने माता-पिता
2011 में, आमिर खान और किरण राव 1 दिसंबर को एक बच्चे के माता-पिता बन गए। इस बार आमिर और किरण सेरोगेसी से मां-बाप बने।
बच्चे का नाम आजाद राव खान रखा गया है, जिसका जन्म आईवीएफ-सरोगेसी के जरिए हुआ था। खबर की घोषणा करते हुए, आमिर ने एक पत्र साझा किया था जिसमें कहा गया था, "हमारे बच्चे के जन्म की खुशखबरी आपके साथ साझा करते हुए हमें सबसे बड़ी खुशी हो रही है। यह बच्चा हमें विशेष रूप से प्रिय है क्योंकि वह लंबे समय बाद हमारे पास आया है। हमें काफी कुछ सहना पड़ा और काफी इंतजार भी करना पड़ा। चिकित्सा जटिलताओं के कारण, हमें आईवीएफ-सरोगेसी के माध्यम से एक बच्चा पैदा करने की सलाह दी गई थी और हम भगवान के लिए बहुत आभारी महसूस करते हैं कि सब कुछ ठीक हो गया है।'

10 साल का होने वाला है आजाद
आमिर और किरण के अलग होने के फैसले से उनके बेटे आजाद पर भी प्रभाव पड़ेगा, मगर कपल ने तय किया है कि वह दोनों उसे मां-पिता का प्यार देंगे। इस साल आजाद 10 साल का हो जाएगा। तैमूर या अन्य सेलेब्रिटी बच्चों की तरह आमिर अपने बेटे आजाद को लाइमलाइट में ज्यादा नहीं रखते। बता दें आमिर ने अपने बेटे आजाद का नाम देश के महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के नाम पर रखा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari