आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह को दिल्‍ली पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है. दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी ने कहा कि आप विधायक को गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.


फरार हुए आप विधायकतिलकनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह को दिल्ली पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि आप विधायक पर MCD इंजीनियर पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा बनने का आरोप है. दरअसल पिछले महीने MCD इंजीनियर अजहर मुस्तफा अपनी टीम लेकर कृष्णा पार्क स्थित अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने गए थे. इसी बीच आप विधायक मौके पर पहुंच गए. इंजीनियर ने कराई शिकायत दर्ज
आप विधायक ने ना सिर्फ इंजीनियर और उसकी टीम के काम में रोड़ा अटकाया बल्कि उन्होंने इंजीनियर के साथ मारपीट भी की. इसके बाद इंजीनियर ने जरनैल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. इस मामले में वेस्ट दिल्ली डीसीपी पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि आप विधायक के खिलाफ IPC की धारा 186 और 353 के तहत FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra