खबर है कि लीबिया के पास एक नांव के डूबने से उसपर सवार 400 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये सभी नौका सवार लीबिया से इटली जा रहे थे. दुर्घटना के बारे में यह जानकारी एक एनजीओ ने दी. बताते चले कि इस एनजीओ को इस दुर्घटना के बारे में जानकारी हादसे में जीवित बचे लोगों के माध्‍यम से मिली.

जानकारी के अनुसार
'सेव द चिल्ड्रन' नाम की एक एनजीओ की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि नाव पर करीब 550 लोग सवार थे. नाव के लीबियाई तट छोड़ने के 24 घंटों के भीतर ही वह पलट गई. नाव पर सवार ये सभी लोग गैरकानूनी ढंग से इटली जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब न हो सकी. हादसे में करीब 150 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.   
कब हुआ हादसा
इन सभी सुरक्षित बचे लोगों को मंगलवार सुबह इटली के दक्षिणी पोर्ट पर लाया गया. इस हादसे के रविवार को घटित होने की पुष्टि हो रही है. जानकारी देते हुए इटली के तटरक्षक बल ने बताया कि उन्होंने डूब चुकी नौका से 144 लोगों को बचाया है. वहीं नौ शव भी बरामद किये गए हैं. एनजीओ के मुताबिक, हादसे में बाल-बाल बचे लोग इटली के दक्षिणी पोर्ट रेगियो कालाब्रीया पर पहुंच गए. जिनेवा स्थित संस्था 'इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM)' की ओर से बताया गया कि भूमध्य सागर में इस साल इससे पहले भी कई हादसे हुए. इन हादसों में इससे पहले भी 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.  
अधिकारी ने दी कुछ ऐसी जानकारी
IOM के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि उनकी संस्था ने इस हादसे में बचने वाले कई लोगों से सामने बातचीत की है. उन लोगों को कहना है कि जब वे नाव में बैठे थे, तो लोगों की संख्या 500 से 550 के बीच थी. वहीं कुछ सूत्रों को यह भी कहना है कि अचानक से इटली की बचाव टीम के शिप को देखकर नाव में सवार लोगों में अचानक अफरा-तफरी मच गई होगी. इस कारण से असंतुलित होकर नाव पलट गई होगी. फिलहाल अभी मरने वालों में से कुछ की पहचान करवाई जा रही है और कुछ की हो चुकी है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma