PC पर रिमोट डेस्‍कटॉप एक्‍सेस यानि दूर कहीं बैठकर अपने या किसी दूसरे कंप्‍यूटर को एक्‍सेस करने के बारे में तो आप शायद जानते ही होंगे। अब जानिए वो शॉर्टकट तरीका जिससे आप अपने एंड्रॉएड फोन पर किसी भी दूसरे व्‍यक्ति का स्‍मार्टफोन एक्‍सेस कर सकते हैं। यानि सिर्फ 10 सेकेंड में आप किसी भी दूसरे फोन की स्‍क्रीन समेत उसकी सारी फाइलें अपने फोन की स्‍क्रीन पर देख पाएंगे। इस ट्रिक से आपके बहुत सारे काम आसान हो जाएगे।

यह बात तो शायद आप भी मानते होंगे कि इस हाईटेक दौर में दुनिया के सारे काम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बांए हाथ का खेल हो गए हैं, लेकिन तमाम ऐसी भी इंम्पॉर्टेंट ट्रिक्स हैं, जो बहुत काम की तो हैं, लेकिन उनके बारे में हम में से बहतु कम लोग जानते हैं। ऐसी ही एक ट्रिक है एंड्रॉएड फोन में स्क्रीन शेयरिंग। देखिए इसका आसान तरीका।

 

स्टेप 1: अपने फोन में सबसे पहले Inkwire Screen Share + Assist ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें। ऐप खुलने पर सबसे पहले आपको ऐप में एक स्क्रीन नजर आएगी। जिसमें ऊपर की ओर लिखा होगा Share और नीचे Access का बटन लगा होगा। अगर आप अपने फोन की स्क्रीन किसी दूसरे फोन पर ट्रांसफर या डिस्प्ले करना चाहते हैं तो आपको शेयर बटन पर टैप करना होगा। अगर आप किसी दूसरे फोन पर मौजूद किसी प्राब्लम का सॉल्यूशन देने के लिए उसे एक्सेस करना चाहते हैं तो Access बटन पर क्लिक करें।

 


मुफ्त में बढ़ाना चाहते हैं अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज तो Google की नई ऐप बड़ी काम आएगी

 

स्टेप 3: OK करने के बाद एक्सेस करने वाले यूजर के फोन पर आपके फोन की स्क्रीन दिखाई देने लगेगी। अगर आपको सामने वाले यूजर के फोन की स्क्रीन अपने स्मार्टफोन पर देखनी हो तो यही प्रोसेस उलट जाएगा। यानि कि सामने वाला यूजर शेयर पर क्लिक करेगा आप उसके द्वारा भेजे गए कोड को एक्सेस करेंगे।


रात-दिन फोन में चिपके रहने वाले बच्चों से परेशान MOM ने चुन-चुन कर उनके फोन्स को मारी गोलियां!

Posted By: Chandramohan Mishra