- इमरजेंसी सर्विस 108 द्वारा तैयार की गई ब्लैक स्पॉट्स की रिपोर्ट

- एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट, सुरक्षा के किए जाएंगे इंतजाम

देहरादून,

इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस 108 ऑपरेट कर रही कैंप कंपनी के क्वालिटी कंट्रोल व ऑपरेशंस की ज्वॉइंट टीम ने वेडनसडे को एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने दून में चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट्स को लेकर तैयार की गई रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट (आरटीए) रिपोर्ट भी एसएसपी को सौंपी।

हर स्पॉट पर एवरेज 6 एक्सीडेंट

कैंप की टीम ने एसएसपी से मुलाकात के दौरान बताया कि उनके द्वारा तीन माह में हुए हादसों के आधार पर दून में 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। बताया कि इन 12 स्पॉट्स पर मई से जुलाई तक कुल 76 एक्सीडेंट हुए हैं। हर ब्लैक स्पॉट का डाटा भी टीम ने रिपोर्ट में मेंशन किया है। कैम्प की क्वालिटी कंट्रोल टीम के हेड शंकर विश्वनाथ ने बताया कि लैटिट्यूड-लॉन्गिट्यूड के बेसिस पर हर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया है। इनमें जाखन, आईएसबीटी, 6 नम्बर पुलिया, रिस्पना पुल, मिंयावाला चौक, लच्छीवाला, डोईवाला चौक, मोहकमपुर नियर एसबीआई आईआईपी, नेपालीफार्म, रायवाला स्पॉट्स शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे ताकि एक्सीडेंट्स पर लगाम लगाई जा सके।

Posted By: Inextlive