-मिलट्री चौक, बोट क्लब रोड पर चला अभियान

-पुलिस के सामने विरोध भी काम नहीं आया

ROORKEE: सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने शहर में कई जगहों पर अतिक्रमण अभियान चलाया। पुलिस ने सड़क किनारे लगाई गई कई अस्थाई दुकानें और अन्य सामान हटवाया। बुधबाजार में पुलिस ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी। कई दुकानदारों ने पुलिस के सामने विरोध भी जताया लेकिन एक नहीं चली। इस दौरान अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

दुकानदारों को दी हिदायत

सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया। सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने सबसे पहले मिलट्री चौक के पास सड़क किनारे पार्क होने वाले वाहनों को हटवाया। इसके अलावा आसपास लगी ठेली भी हटवाई। इसके बाद पुलिस ने एसडीएम तिराहे के पास से भी अवैध कब्जे हटवाए। पुलिस ने बोट क्लब रोड पर बुधबाजर के बाहर लगाई गई अस्थाई दुकानें और पार्क होने वाले वाहन हटवाए। पुलिस टीम ने काली मंदिर के पास बाइक मैकनिकों की दुकानों के बाहर सड़क तक फैले सामान को हटवाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। पुलिस टीम ने चंद्रशेखर चौक, पटियाला लस्सी के पास लगाई गई अस्थाई दुकानें भी हटवाई।

Posted By: Inextlive