दिलीप कुमार के बंगले के हॉल में सायरा बानो और दिलीप कुमार का लाइफसाइज युगल पोट्रेट टंगा हुआ है। यह पोट्रेट उनकी शादी की 25 वीं सालगिरह पर 1991 में स्क्रीसन के फोटोग्राफर ऑर पत्रकार पीटर मार्टिस ने उतारी थी। इस पोट्रेट की एक रोचक कहानी है जो पीटर मार्टिस ने बतायी....


एक स्टील फोटोग्राफर 11 दिसंबर 1922 को जन्मे अभिनेता दिलीप कुमार की शादी की 25 वीं सालगिरह थी। स्क्रीन के लिए उस अवसर का फोटो लेना था। मुझे असाइनमेंट मिल गया। दिलीप साहब और सायरा बानो दोनों मेरे  नाम से सहमत थे। वह फोटोग्राफ स्क्रीन में छपा। वह फोटोग्राफ उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि लाइफ साइज फोटो चाहिए। उसे लाइफ साइज इनलार्ज करवाने के लिए मैं मुंबई के मशहूर स्टूइडियो फोटोग्राफर मित्र बेदी और विशाल भेंडे के पास गया। उनके पास उसकी सुविधा नहीं थी।फिर दादर का एक स्टील फोटोग्राफर मिला। उसने कहा कि वह इनलार्ज इकर देगा। उन दिनों वन ट्वेंटी का रील होता था। उसे इनलार्जर में डाल कर वॉल के ऊपर प्रोजेक्टर करना पड़ा। उसे डेवलप करने में एक दिन और एक रात समय लगा। अजय ब्रह्मात्मज

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra