फिल्‍मों में दिखाए जाने वाले अधिकांश सीन कल्‍पना के आधार पर शूट होते हैं। जिनमें कैमरे का खास रोल होता है लेकिन फिल्‍म कालीमन्नू का डिलीवरी वाला सीन काफी चर्चा में रहा है। हो भी क्‍यों न आखिर इसमें काम करने वाली एक्‍ट्रेस ने इसके डिलीवरी सीन को अपनी रियल डिलीवरी के जरिए जो शूट कराया। आइए जानें कैसे...


हैरान हुए लोगजी हां एक्ट्रेस श्वेता मेनन को कौन नही जानता है। हालांकि इनकी खास बात यह है कि ये अपने अभिनय से ज्यादा अपने रियल डिलीवरी वाले सीन को लेकर जानी जाती हैं। जी हां श्वेता मेनन ने फिल्म ‘कालीमन्नू‘ में डिलीवरी सीन को रियल डिलीवरी के जरिए पूरा किया था। 2013 में फिल्म कालीमन्नू के डिलीवरी सीन को रियल डिलीवरी के जरिए पूरा करने के उनके फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया था। काफी फेमस हुई
इतना ही नहीं इस सीन को शूट करने के लिए तीन कैमरे प्रयोग किए गए थे। जिससे जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो दर्शक इसमें इसके इस सीन को देखने के लिए एक्साइटेड हुए थे। फिल्म का यह सीन और ऐसा करने वाली श्वेता मेनन काफी फेमस हुई थीं। लोगों का कहना था कि यह उनका काफी हिम्मतभरा कदम है। ऐसा कम ही लोग कर सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra