2014 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्‍यक्ष नरेंद्र मोदी को बनाए जाने से नाराज होकर इस्‍तीफा देने वाले आडवाणी ने अपना इस्‍तीफा वापस ले लिया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उनसे मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद वे इस्‍तीफा वापस लेने के लिए राजी हो गए.


इससे पहले गोवा में हुई बीजेपी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में मोदी को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई थी. आडवाणी इस बात से खफा चल रहे थे. आडवाणी 3 दिन चली इस मीटिंग में शामिल होने के लिए गोवा नहीं पहुंचे थे.इसके बाद जैसे ही मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान हुआ उसके दूसरे दिन आडवाणी ने बीजेपी के 3 अहम पदों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई सीनियर लीडर आडवाणी को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे थे. मगर आडवाणी टस से मस नहीं हुए. इसके बाद संघ को इस मामले में दखल देना पड़ा. इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी.

Posted By: Garima Shukla