गूगल हमेशा एंड्रोइड के डिफरेंट वर्जंस के नाम किसी मीठी चीज पर रखता है. इसी ट्रेडिशन को बरकरार रखते हुए अभी कुछ ही दिन पहले अनाउंस किया गया कि गूगल उसके अगले एंड्रोइड 4.4 वर्जन का नाम किटकैट रखने वाला हैं. अब कुछ इंडियंस का मानना है कि इसके बाद लॉन्च होने वाले एंड्रोइड के वर्जन का नाम लड़्डू या लस्सी होना चाहिए.


आईआई़टी खड़गपुर ने गूगल के बॉस सुंदर पिचई को लेटर लिखा है जिसमें उन्होने ये रिक्वेस्ट की है कि किटकैट के बाद अगले ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन का नाम लस्सी या लड्डू होना चाहिए. लेटर में लस्सी को एक्सप्लेन करते हुए स्टूडेंट्स ने बताया कि ये दही से बनी एक मीठी ट्रेडिशनल ड्रिंक है जिसे कई फ्लेवर्स के साथ सर्व किया जाता है. लस्सी इंडियन कल्चर की प्योरिटी और डेलिकेसी को सिंबोलाइज करती है.इस ग्रुप ने ये भी कहा कि ऐसा करना बहुत लॉजिकल होगा क्योंकि ये स्टेप उन बहुत सारे इंडियंस के इंट्रेस्ट को प्रमोट करने के साथ-साथ एंड्रोइड यूजर्स के वैल्यूबल बॉन्ड को मजबूत बनाएगा.
उनके एकार्डिंग एंड्रोइड के नेक्स्ट वर्जन को लस्सी का नाम देना एक तरह से गूगल का एक्नॉलेजमेंट होगा कि वो इस बात को जानता है कि इंडिया जैसी बड़ी कंट्री में इतने सारे एंड्रोइड यूजर्स हैं और गूगल इस कस्टमर सपोर्ट को सपोर्ट करता है.

Posted By: Surabhi Yadav