रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक मंदिर में भगवान शिव के दूध पीने की अफवाह फैल गई। जिसके बाद लॉकडाउन के बावजूद लोग मंदिर में भगवान को दूध पिलाने पहुंचने लगे। जिस पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करीब 13 लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा।

प्रतापगढ़ (आईएएनएस)। प्रतापगढ़ के शमशेरगंज इलाके में एक मंदिर में भगवान शिव के दूध पीने की अफवाह के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग मंदिर के परिसर में प्रतिमा को दूध पिलाने पहुंचे थे।

की गई कानूनी कार्यवाही

पुलिस के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि शमशेरगंज निवासी राजेश कौशल ने रविवार को कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी कि उनके घर के पास एक मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति दूध पी रही है। खबर फैलने के साथ, भक्त भगवान की प्रतिमा को दूध पिलाने के लिए गिलास के साथ मंदिर की ओर चल दिए। ऐसे में पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। जेठवारा पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने 13 लोगों की पहचान की है जिनके ऊपर लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने के चलते आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बाकियों की तलाश जारी

पुलिस उन अन्य लोगों की भी पहचान करने की कोशिश कर रही है जो मंदिर में भगवान को दूध चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चलने के बाद पिछले हफ्ते प्रतापगढ़ सुर्खियों में आ गया था।

फैली थी गणेश जी के दूध पीने की अफवाह

इसी तरह करीब 20 साल पहले खबर आई थी कि गणेशजी दूध पी रहे हैं, यह खबर आग में जंगल की तरह देशभर में फैल गई जिसके बाद मंदिरों में गणेशजी दूध पिलाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी। लोग गिलास में दूध लिए देर रात तक अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए थे।1995 में 21 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन यह अफवाह फैली थी जिसके बाद देखते ही देखते मंदिरों में भीड़ लग गई थी।

Posted By: Molly Seth