केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में प्रदर्शन तेज हो गया है। बिहार में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान 2 ट्रेनों की 20 बोगियों में आग लगा दी और कई हाइवे को जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने टायर में आग लगाकर आक्रोश दिखाया।


लखीसराय/समस्तीपुर/बक्सर/भागलपुर (पीटीआई)। बिहार में अग्नीपथ स्कीम को लेकर युवा खूब जोरों से प्रदर्शन कर रहे है। केंद्र की 'अग्निपथ' भर्ती योजना के खिलाफ विरोध तेज होने के बाद शुक्रवार को नाराज उम्मीदवारों ने लखीसराय और समस्तीपुर स्टेशन पर नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस और नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कम से कम 20 बोगियों में आग लगा दी। इसके साथ-साथ प्रर्दशनकारियों ने राज्य के कई हाईवे भी जाम कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बक्सर, भागलपुर और समस्तीपुर में कई स्थानों पर राजमार्गों को जाम कर दिया और विरोध के तौर पर टायर जलाए है।रेल सेवाएं हुई बुरी तरह प्रभावित
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन के कारण बक्सर और कहलगांव में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। जमालपुर के रेलवे अधीक्षक उमर जावेद ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 12 बोगियों में आग लगा दी, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के प्रदर्शनकारियों ने बिहार संपर्क क्रांति के आठ बोगियों में आग लगा दी। ईसीआर के एक अधिकारी ने कहा कि आगजनी के कारण करीब 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई अन्य को या तो शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया या उन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया। लखीसराय स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी ट्रेनों की आवाजाही को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गए। रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें खदेड़ दिया।

Posted By: Kanpur Desk