एयर एशिया ने 99 रुपये में हवाई सफर का ऑफर देकर दुनिया को चौंका दिया है। यह कंपनी दुनिया में सबसे सस्‍ती हवाई यात्रा कराने में नंबर वन है। आइए जानते हैं दुनिया की टॉप 10 सस्‍ती एयरलाइंस के बारे में...


1- एयर एशियामलेशिया की एयर एशिया बेहद कम कीमत यानी सिर्फ 99 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है। कंपनी ने रविवार को डिस्काउंट सेल का ऐलान किया है, जिसके तहत भारत में घरेलू सफर के लिए बेस फेयर 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय सफर के लिए बेस फेयर 444 रुपये का होगा। इस ऑफर के तहत बुक कराई गईं टिकिटों पर मई 2018 से जनवरी 2019 तक यात्रा की जा सकेगी। इस ऑफर के तहत बुकिंग रविवार रात से ही शुरू हो चुकी है।9- साउथ वेस्ट एयरलाइंस


यह एयरलाइन अमेरिका की बड़ी विमानन कंपनियों में से एक है। सस्ता हवाई सफर कराने वाली इस बड़ी कंपनी का मुख्यालय टेक्सास के डल्लास में है। 15 मार्च, 1967 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी। यह कंपनी 99 गंतव्यों के लिए उड़ान संचालित करती है।

7- एयर एशिया एक्सयह एयनलाइन एयर एशिया की सिस्टर कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय भी मलेशिया में है। यह कंपनी दुनिया में सस्ती हवाई यात्रा के लिए जानी पहचानी जाती है।5- वर्जिन अमेरिका

2004 में स्थापित यह विमानन कंपनी अमेरिकी है। इस कंपनी ने 2007 में अपनी उड़ान सेवाएं शुरू की थीं। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। यह एयरलाइन 24 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है।3- जेटब्ल्यू एयरवेजयह अमेरिका की 6वीं सबसे बड़ी एयरलाइन है। दुनिया में सस्ती हवाई यात्रा उपलब्ध कराने वाली यह विमानन कंपनी 101 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है।नोट - यह खुलासा स्काईट्रैक्स ने किया है। इसके लिए उसने अगस्त 2016 से मई 2017 के बीच एक विस्तृत सर्वे किया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh