भारतीय माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में अभी कड़ाके की सर्दी पड़ती रहेगी। वहीं फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मीर में बारिश या बर्फबारी होगी। वहीं पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होगी। फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मीर में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 27.01.2022
Facebook link: https://t.co/7lHuozOlGr
Youtube link: https://t.co/W2Rdhjwzbw

— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 27, 2022


मध्य प्रदेश में भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियत तक धीरे-धीरे बढ़ेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

Current Nowcast at 1115 IST today. For details kindly visit:https://t.co/w8q0AaMm0I
Report any severe weather at:https://t.co/5Mp3RKfD4y
Mausam App:-for location-specific forecast and warning
Android: https://t.co/vK7RtrJFz3
Apple: https://t.co/hbq8PZXKI5 pic.twitter.com/y5PXRz6Ewf

— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 27, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh