बंगाल की खाड़ी और मध्य प्रदेश में लो प्रेशर बन रहा है। ऐसे में मध्य भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बिहार झारखंड सहित पश्चिम और मध्य भारत के कुछ इलाकों में तूफान के साथ बारिश की आशंका है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मध्य प्रदेश के पश्चिमोत्तर में लो प्रेशर दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि अगले दो दिनों में यह राजस्थान से होकर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। अगले 2-3 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ेगा।गुजरात और राजस्थान में भारी बारिशमौसम विभाग ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में राजस्थान और गुजरात के हिस्सों में 22-24 अगस्त के बीच मूसलाधार बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा के कुछ स्थानों में भारी बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र के घाट वाले इलाके, गुजरात और राजस्थान में अगले 2-3 दिनों के बीच भारी बारिश हो सकती है।बिहार-झारखंड में तूफान के साथ बारिश
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में 24 अगस्त को लो प्रेशर बनता दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इससे मध्य भारत और उससे लगे इलाकों में 24 अगस्त को और ज्यादा बारिश होगी। ओडिशा के कुछ इलाकों में 24-26 अगस्त के बीच भारी बारिश के आसार बन गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के गंगा वाले इलाकों में 25-26 और झारखंड में 26 अगस्त को भारी बारिश होगी। अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण राजस्थान, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाके और झारखंड में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh