-विदेश से आए 35 यात्रियों को ढूंढने में लगा है स्वास्थ्य विभाग

-केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई लिस्ट में मेंशन नहीं है मोबाइल नंबर

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के फैलते दंश के बीच प्रयागराज के लिए यह थोड़ी कड़वी खबर है। बीते कुछ दिनों में यह अलग-अलग देशों से 35 यात्री आए हैं। लेकिन यह कौन हैं और किस एरिया में रहते हैं, इसका पता नहीं चल पा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा यह लिस्ट प्रयागराज भेजी गई है। लेकिन इसमें न तो पैसेंजर्स का मोबाइल नंबर मेंशन नहीं है। लिस्ट में एक यात्री का नंबर जरूर दिया गया है लेकिन वह भी गलत निकला है। अधिकारियों ने लिस्ट को संबंधित हेल्थ सेंटर्स पर भेजकर सर्चिग के आदेश दे दिए हैं।

देर से मिली लिस्ट

-लिस्ट में जिन पैसेंजर्स के नाम हैं, वह विदेश से तीन मार्च को इंडिया आ गए और इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

-लेकिन इनकी सूची 12 मार्च को भेजी गई है। ऐसे में इन पैसेंजर्स को यहां रहते हुए काफी वक्त बीत चुका है।

-फिलहाल विभागीय अधिकारी विश कर रहे हैं यह सभी सही-सलामत हों।

-हालांकि अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार से मिली सूचना के अनुसार इंडिया लौटने पर यह पूरी तरह स्वस्थ थे।

अरबन एरिया के हैं 15

-देश लौटे 35 यात्रियों में 15 अरबन एरिया और 20 रूरल एरिया के बताए जा रहे हैं।

-अब संबंधित एरिया की पीएचसी और सीएचसी के स्टाफ जाकर इनके पते के आधार पर यात्रियों से मुलाकात की कोशिश करेंगे।

-इसके बाद इनकी रिपोर्ट वापस स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी।

-अगर किसी यात्री में संदिग्ध लक्षण पाए जाते हैं तो उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।

सीएम के आदेश पर 22 तक स्कूल बंद

-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है।

-इसके अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

-यह भी कहा गया है कि 16 से 23 मार्च के बीच निर्धारित परीक्षाओं को री-शिड्यूल कर 23 से 28 मार्च के लिए कराया जाए।

-इसके साथ ही स्कूलों को बीमारी के प्रति जागरुकता अभियान चलाने के लिए भी गया है।

-जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वहां यथावत चलेंगी

एआरटीओ ने जारी किया आदेश

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने कहा है कि कोई भी कर्मचारी बिना मास्क लगाए कार्यालय नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने से बीमारी के वायरस एक से दूसरे में नहीं जा सकेंगे।

बाहर से आने वालों की होगी ट्रेकिंग

-सरकार के आदेश पर अब बाहरी देशों से आने वाले सभी यात्रियों को ट्रैक किया जाएगा। पहले यह आदेश केवल चीन से आने वालों के लिए था।

-इन लोगों को सर्विलांस पर लेकर जरूरत पड़ने पर उनकी जांच भी कराई जाएगी।

-इस संबंध में शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों एवं फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण सीएमओ आफिस में शुक्रवार को कराया गया।

-बाद में यह फार्मासिस्ट और अधिकारी अपने एरिया की आशा और आंगनबाड़ी को देंगे।

-प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओ के डॉ। आलोक, यूनिसेफ के प्रतिनिधियों में मोहम्मद शाहिद डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कोऑर्डिनेटर व मंडलीय मोबलाइजेशन कोऑर्डिनेटर अरविंद शर्मा द्वारा दिया गया।

-मौके पर सीएमओ डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई और एसीएमओ डॉ। सतेंद्र राय भी उपस्थित रहे।

जितने भी यात्री आए हैं सभी का पता लगाया जा रहा है। मोबाइल नंबर नहीं होने पर संबंधित एरिया के मेडिकल स्टाफ को भेजा जा रहा है। सरकार की रिपोर्ट में सभी स्वस्थ बताए गए हैं और हमें केवल उनकी ट्रैकिंग करनी है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

-डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive