-50 से 60 प्रतिशत ठप हुआ व्यापार

-कैट ने जताई चिंता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के लूकरगंज स्थित कार्यालय पर कोरोना वायरस को लेकर बाजार पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर चर्चा की गई। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में व्यापारी सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति में है। दिन भर उसे तरह-तरह के ग्राहक से व्यापार करना होता है। व्यापारी को पता नहीं होता कि उसकी दुकान पर आने वाला ग्राहक किस-किस बीमारी से ग्रसित है। सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि किसी भी छूत की बीमारी से ग्रसित होने पर भी व्यापारी को उसे माल बेचना होता है। सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज यहां तक की सिनेमा हॉल तक बंद कर दिए हैं। पर देश का 7 करोड़ व्यापारी स्वयं की ही नहीं बल्कि अपने साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत 45 करोड़ लोगों की चिंता में अपने व्यापार को बंद नहीं कर सकता है। विभु अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी को सबसे ज्यादा खतरा नोट से होता है। क्योंकि नोट विभिन्न हाथों से होते हुए व्यापारी तक पहुंचती है। इसलिए व्यापारियों को नोट का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। कंप्यूटर व्यापारी संदीप अग्रवाल ने कहा कि कंप्यूटर और उसके उपकरण 80 प्रतिशत चीन से आते हैं। आयात बंद होने के कारण 35 से 40 प्रतिशत की गिरावट बिक्री में आई है। दिनेश केसरवानी ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट का व्यापार 50 प्रतिशत गिर गया है। इलेक्ट्रिकल गुड्स के व्यापारी अजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में एलईडी बल्ब पंखे, कूलर व कूलर पंप सभी चीन से आते हैं। इनके माल का स्टॉक समाप्त होने को है। इस अवसर पर राजकुमार जयसवाल, सौरभ गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता, असित कपूर, विपिन पांडे, निलेश, मनीष शुक्ला, विनय कुशवाहा, राजा रस्तोगी, अतुल गोयल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive