पीडीए ने 14 सड़कों के चौड़ीकरण और ब्यूटीफिकेशन के लिए निकाला टेंडर

इस बार रेजीडेंशियल के साथ ही कॉमर्शियल एरिया में होगी ज्यादा तोड़फोड़

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ के लिए करीब एक साल तक शहर में खूब तोड़फोड़ हुई। अब एक बार फिर सड़कों के चौड़ीकरण और ब्यूटीफिकेशन के लिए तोड़फोड़ की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार रेजीडेंशियल एरिया के साथ ही कॉमर्शियल एरिया की बारी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिविल लाइंस एरिया से सटी सड़कों व अन्य इंपार्टेट सड़कों को चौड़ा किया जाना है। इसके लिए करोड़ों रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया है।

12 मीटर चौड़ी रोड अब होगी 18 मीटर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कई सड़कों को मार्क किया है। इसके तहत एमजी रोड और नवाब युसुफ रोड के बीच में स्थित संगम पैलेस वाली रोड, पिंड बलूची रोड, बिग बाजार के सामने वाली रोड, हॉट स्टफ चौराहा की तरफ आने वाली रोड, अग्निपथ कॉलोनी की रोड, मिशन रोड, कमला नेहरू हॉस्पिटल रोड के साथ ही राजापुर की तरफ जाने वाली रोड है। इन सड़कों की चौड़ाई 12 मीटर है, जिन्हें अब 18 मीटर चौड़ा बनाया जाना है। इसके लिए सड़क के दोनों तरफ से एन्क्रोचमेंट हटाया जाएगा। फिर सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर बनाया जाएगा। इस पूरे काम के लिए एक साल का वक्त तय किया गया है।

कॉमर्शियल बिल्डिंगों को होगा नुकसान

पीडीए ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 14 सड़कों को चौड़ीकरण, सुंदरीकरण और सुद़ढ़ीकरण के लिए चिन्हित किया है। इन सड़कों पर कॉमर्शियल बिल्डिंग्स सबसे ज्यादा हैं। चौड़ीकरण के लिए तोड़फोड़ शुरू हुई तो कई कॉमर्शियल बिल्डिंग्स को जबर्दस्त नुकसान पहुंचेगा।

यह सड़कें और इतना है बजट

1. नवाब युसुफ रोड से पीडी टंडन रोड तक क्लाइव रोड-संगम पैलेस वाली रोड: 470 लाख

2. नवाब युसुफ रोड से पीडी टंडन रोड तक स्ट्रैची-पिंड बलूची रोड: 485 लाख

3. नवाब युसुफ रोड से थॉर्नहिल रोड तक कूपर रोड- बिग बाजार के सामने वाली रोड: 653 लाख

4. पोलो ग्राउंड क्रासिंग से कमला नेहरू रोरू तक ताशकंद रोड-हॉट स्टफ चौराहे वाली रोड: 1217 लाख

5. नवाब युसुफ रोड से म्योर रोड तक डॉ। लोहिया मार्ग-पूर्व राज्यपाल पं। केशरीनाथ त्रिपाठी के आवास वाली रोड:1144 लाख

6. कचहरी रोड से स्टैनली रोड तक मिशन रोड-मेरी वाना मेकर रोड: 174 लाख

7. स्टैनली रोड से मास्टर जहरूल हसन रोरू तक बाबू विंध्येश्वरी रोड: 307 लाख

8. बालसन चौराहे से चर्चलेन चौराहे तक हासिमपुर रोड-कमला नेहरू हॉस्पिटल रोड: 434 लाख

9. कचहरी रोड से राय बहादुर रामचरन दास रोड तक मम्फोर्डगंज रोड-फव्वारा चौराहा रोड: 347 लाख

10. ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहा से बाबा चौराहे तक म्योर रोड-राजापुर रोड: 707 लाख

11. बालसन चौराहे से बाघम्बरी रोड क्रॉसिंग तक टैगोर टाउन रोड-कुंदन गेस्ट हाउस रोड: 213 लाख

12. पुरुषोत्तम दास टंडन रोड से कस्तूरबा गांधी रोड तक तेज बहादुर सप्रू मार्ग पर स्ट्रीट कैंपिंग- अग्निपथ कॉलोनी वाली रोड: 260 लाख

कुंभ के दौरान यहां हुआ था काम

कुंभ मेला के लिए निर्धारित बजट से एमजी रोड, सरदार पटेल रोड, पुरुषोत्तम दास टंडन रोड, नवाब युसुफ रोड के साथ ही शहर की दो दर्जन से अधिक सड़कों को चौड़ा किया गया। डिवाडर, पाथ-वे बनाते हुए सुंदर बनाया गया।

स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट के तहत सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाना है। इसकी जिम्मेदारी पीडीए को सौंपी गई है। तीन नवंबर को टेंडर निकाला गया था, 30 नवंबर को डेंटर खुलना था। लेकिन पंद्रह दिन के लिए डेट बढ़ा दी गई है। 15 दिन बाद टेंडर होगा, फिर काम शुरू होगा।

-सुबोध राय

चीफ इंजीनियर, पीडीए

Posted By: Inextlive