-आरटीओ प्रिमाइस में ट्रैफिक रूल्स से किया जाएगा अवेयर

-ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाना होगा दलालों का चक्कर

vinay.singh@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट ऑनलाइन होने के बाद इसको पास करना काफी मुश्किल हो गया है। ट्रैफिक रूल्स को लेकर लोगों में अवेयरनेस की कमी इसे और टफ बना देती है। ऐसे में आरटीओ डिपार्टमेंट ने तय किया है कि वह लोगों के लिए ट्रैफिक रूल्स की पाठशाला चलाएगा। इससे लोगों को ट्रैफिक रूल्स का प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ेगा और ड्राइविंग के लिए ऑनलाइन टेस्ट पास करना आसान हो जाएगा। ऐसा होने से लोगों को डीएल के लिए दलालों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दीपावली बाद होगी शुरुआत

आरटीओ प्रिमाइस में दीपावली के बाद पाठशाला की शुरुआत हो जाएगी। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में आने वाले सभी सवालों के जवाब बोर्ड पर लिखे होंगे। असल में ऑनलाइन एग्जाम में आने वाले सवालों को लेकर कई बार लोग परेशान हो जाते हैं। लोगों को यह तक नहीें मालूम होता है कि आखिर सवाल क्या पूछा जाएगा। इस बात का फायादा दलाल उठाते हैं और लोगों से पैसा वसूलकर उन्हें डीएल एग्जाम पास कराने का झांसा देते हैं।

इस तरह होगी पाठशाला

-'स्टार्ट क्विज' बटन क्लिक करने के बाद एक प्रश्न और उसके तीन उत्तर होंगे।

-इसके बाद आपको सही उत्तर क्लिक करना होगा।

-यदि आपका उत्तर सही हुआ तो वो हरे रंग में दिखाई देगा

-गलत उत्तर होने पर वो लाल रंग में दिखाई देगा।

ऐसे प्रश्नोत्तर सें होंगे रूबरू

इस प्रकार के प्रश्नोत्तर से होंगे रूबरू

सवाल: एक पैदल पार पथ के पास जब पैदल चलने वाले यात्री सड़क पार करने का इंतजार कर रहे हों, तब आपको क्या करना चाहिए?

जवाब: वाहन रोककर तब तक प्रतीक्षा करनी चाहिए जब तक कि पदयात्री पथ पार न कर लें।

सवाल: आप एक संकरे पुल की ओर बढ़ रहे हैं। तभी दूसरी ओर से एक अन्य वाहन पुल में प्रवेश करने वाला है?

जवाब: अपने व्हीकल को स्लो करें ताकि सामने वाला वाहन निकाल सके

सवाल: आप किसी वाहन को कब ओवरटेक कर सकते हैं?

जवाब: उस वाहन के राइट साइड से

सवाल: किस प्रकार के वाहन को अवश्य रास्ता खाली करके पास दिया जाना चाहिए।

जवाब: एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन को

सवाल: विपरीत दिशा से आने वाले वाहन पास हो सकते हैं?

जवाब: आपकी दायें ओर से।

सवाल: किसी वाहन का ड्राइवर ओवरटेक कर सकता है?

जवाब: जब आगे चलने वाले वाहन का ड्राइवर ओवरटेक करने का सिग्नल दे।

सवाल: किसी मोटर वाहन का चालक वाहन चला सकता है?

जवाब: रोड के लेफ्ट साइड की ओर।

सवाल: जब कोई व्हीकल रातके समय रोड के किनारे पार्क किया गया हो तो?

जवाब: पार्किंग लाईट को ऑन रखना चाहिए

सवाल: फॉग लैम्प का प्रयोग किया जाना चाहिए?

जवाब: यदि कोई एम्बुलेंस नजदीक आ रही है तो।

सवाल: वाहन चालक को अपने वाहन को किनारे करते हुए उसे रास्ता देना चाहिए।

आरटीओ पाठशाला की शुरुआत दीपावली के बाद हो जाएगी। इसकी शुरआत होने से लोग आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट परीक्षा पास कर लेंगे। साथ ही लोगों को दलालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

-सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive