बीते कर्इ वर्षाें से प्रदेश के शहरों के नाम बदलने की कवायद चल रही है। एेसे में अब यूपी के बड़े शहरों में गिने जाने वाले इलाहाबाद को एक नया नाम देने की तैयारी हो रही है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : कुंभनगरी इलाहाबाद का नाम जल्द प्रयाग होने जा रहा है। हाल ही में काबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बाबत राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। दरअसल इसकी पहल सिद्धार्थनाथ सिंह ने की थी। उन्होंने कुछ दिन पहले इलाहाबाद का नाम बदलने के लिए राज्यपाल से मौखिक रूप से अनुरोध किया था। ध्यान रहे कि सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद से विधायक हैं। प्रयाग रखे जाने की पहले करने की कृपा करें
राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि आपके प्रयास से ही बांबे का नाम बदलकर मुंबई और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम बदलकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर हुआ है। वैदिक ग्रंथों में प्रयाग का नाम सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अंकित है। तीन नदियों के संगम पर स्थित प्रयाग के बारे में प्राचीन हिंदू ग्रंथों में अनेक महत्वपूर्ण संदर्भ दिए गये हैं। आपसे अनुरोध है कि इलाहाबाद का नाम प्रयाग रखे जाने की पहले करने की कृपा करें। 28 जुलाई से शुरू होगा शिवलिंग निर्माण महायज्ञवाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारी, 1100 आलीशान कमरों व 6000 टेंट में रहेंगे एनआरआई

Posted By: Shweta Mishra