गरीबी आज की दुनिया का एक क्रूर सच है जिसने दुनिया के तमाम अविकसित और विकासशील देशों को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। यहां लाखों लोग दिन में अपनी रोजी रोटी के लिए हाड़तोड मेहनत करते हैं और रात भी फुटपाथ कर काटते हैं। सख्‍त जमीन के बिस्‍तर पर उन्‍हें नींद भी ऐसी आ पाती है जिससे वो दिन में भी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाते। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्‍तान भी लाखों लोग ऐसी ही कठिनाइयां झेल रहे हैं लेकिन अब वहां की एक कंपनी ने अपने प्रचार के साथ साथ इन गरीबों के सोने की व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने का एक नायाब तरीका निकाला है। इसे देखकर हमारा इंडिया और यहां के लोग कुछ नया सोच पाते हैं यह देखने की बात है।


सड़क पर फुटपाथ पर सोने वालों के लिए पाकिस्तान की एक मैट्रेस कंपनी ने एक नायाब तरीका निकाला। उसने बिलबेड नाम से एक एडवरटाइजिंग कैंपेन लॉंच किया। इसके लिए उसने पाकिस्तान के कई शहरों में रोड के किनारे ऐसे बिलबोर्ड बेड (billboard beds) फिट करवाए जो दिन में तो कंपनी के प्रचार के डिसप्ले बोर्ड की तरह दिखते हैं जबकि रात को रोड पर सोने वाले तमाम गरीब इन बिलबेड को एडजस्ट करके एक आरामदायक मैट्रेस में बदलते हैं और उस पर चैन की नींद सो पाते हैं।
पाक की इस मैट्रेस कंपनी का यह अनोखा प्रयास सबकी नहीं तो कुछ गरीबों की जिंदगी को तो आरामदायक बना पा रहा है। खुद के प्रचार और गरीबों को कुछ बेसिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया जा रहा इस कंपनी का नायाब तरीका दुनिया भर में सराहा गया है। भारतीय कंपनियों को भी इससे कुछ सीखने की जरूरत है।

Posted By: Chandramohan Mishra