Ranchi : कभी भूकंप के झटके तो कभी बारिश की फुहार. बिजली का चमकना और चïट्टानों का खिसकना. स्नो फॉल के साथ लहरों का उठना. इतना ही नहीं आंधी पानी धुआं और कोहरा सब कुछ बस 12 मिनट के शो में. सेंसेशन फीयर वाइब्रेशन और एक्साइटमेंट... मूवी की हर सीन के साथ कुछ ऐसा ही अहसास. इसी ने 7 डी को बना दिया है सबसे खास. अब रांचीआइट्स भी स्पेशल इफेक्ट्स के साथ अपनी ही सिटी में 7 डी मूवीज का मजा ले सकेंगे. मंडे को डंगरा चौक स्थित इस्टर्न मॉल में पंडारा 7 डी थिएटर एंड कॉकटेल रेस्टोरेंट की ग्र्रैैंड ओपनिंग हुई. इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में एक्स सीएम अर्जुन मुंडा और असेंबली के स्पीकर सीपी सिंह के अलावे कई डिग्निटरीज मौजूद थे.


जब हिलने लगीं कुर्सियां आंखों पर स्पेशल चश्मा और सीट बेल्ट बांधकर 7 डी मूवी देखना एक अलग ही दुनिया का अहसास कराता है. मूवी शुरू होते ही कुर्सियां कुछ ऐसे हिलने लगती है, मानो भूचाल आ गया हो. इतना ही नहीं, अगर सीन में बारिश हो रही है तो दर्शकों के चेहरे पर भी पानी की बूंदे गिरने लगती है. दरअसल हर सीन के साथ दर्शक कुछ ऐसा फील करता है, जैसे वह भी उस मूवी का एक कैरेक्टर है और आपके आसपास भी वही हो रहा है, जो मूवी में किसी कैरेक्टर के आसपास हो रहा है.

फैमिली के साथ एक्स सीएम
7 डी मूवी का लुत्फ उठाने के लिए एक्स सीएम अपनी पूरी फैमिली के साथ थिएटर पहुंचे थे. थिएटर के ओपनिंग सेरेमनी में जब उन्होंने रिबन काटा तो वहां मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने को कह डाला. मूवी के ओपनिंग शो को देखने का उत्साह उनके चेहरे से साफ झलक रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि रांची में 7 डी से एंटरटेनमेंट की नई शुरूआत हुई है. थ्री डी के बाद स्पेशल इफेक्ट के साथ 7 डी देखना दर्शकों खासकर बच्चों को काफी पसंद आएगा.

Posted By: Prabhat Gopal Jha