टेक्‍नोलॉजी के इस हाईस्‍पीड दौर में रोज ही कोई न कोई कंप्‍यूटर हार्डवेयर चिप्‍स या स्‍मार्टफोन पुराने हो जाते हैं और हम उन्‍हें छोड़कर लेटेस्‍ट टेक प्रोडक्‍ट को अपना लेते हैं। ऐसे में कंप्‍यूटर की पुरानी फ्लॉपी ड्राइव से लेकर पुराने प्रिंटर या और भी बहुत कुछ हमारे आपके घरों और ऑफिसों में बेकार पड़ा रहता है। जिसे हम आखिरकार कूड़े में ही फेंक देते हैं। अब वक्‍त आया है कुछ नया सोचने का। मिलिए इन जनाब से जिन्‍होंने ढेर सारे पुराने कंप्‍यूटर हार्डवेयर को जोड़कर एक अनोखा ऑर्केस्‍ट्रा बनाया है जो बिना किसी म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट के शानदार धुनें सुनाता है।


दूसरी ओर पोलैंड के रहने वाले पॉवेल जैड्रोनिक ने कंप्यूटर के पुराने हार्डवेयर्स को ऐसा जीवनदान दिया है, जिसे देखकर आप ही नहीं पूरी दुनिया अचंभे में है। इन्होनें बीते जमाने की 64 फ्लॉपी ड्राइव, 8 हार्डडिस्क, कुछ पुराने प्रिंटर्स और भी न जाने कितने कंप्यूटर हाडेवेयर का जोड़कर एक ऐसी सिंफनी मशीन या कहें कि ऑर्केस्ट्रा बनाया है जो बिना किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के शानदार धुनें निकालता है। इस सिंफनी मशीन की सबसे खास बात यह है कि इसमें जुड़े हुए हार्डवेयर ही एक साथ मिलकर सारी धुनें निकालते हैं।

 

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra