चेन्‍नई के रहने वाले जगदीश मणि ने ऑटो रिक्‍शा के साथ खतरनाक स्‍टंट करके पिछले वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं।


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की ओर पहली नजर में देखा जाए तो तगदीश मनी जो चेन्‍नई में ऑटो रिक्‍शा चलाते हें एक आम ऑटो चालक ही लगते हैं, जो सवारियों को सुरक्षित उनके गंतव्‍य पर पहुंचाता है। लेकिन अगर आप उनके कमाल को देख लें जो अपने रिक्‍शे साथ करते हैं तो फिर आप उन्‍हें मामूली ऑटो रिक्‍शा चालक नहीं कह पायेंगे। उनके इस खतरनाक ऑटो रिक्‍शा स्‍टंट ने उन्‍हें अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल करवाने का मौका दिया है।  देखें वीडियो पिता से सीखा ऑटो चलाना
जगदीश ने 13 साल की उम्र में अपने पिता से ऑटो रिक्‍शा चलाना सीखा था। उसके बाद उन्‍होंने इसके साथ स्‍टंट करना सीखा और अब वो करीब एक दशक से ये हैरान करने वाले स्‍टंट कर रहे हैं जिसमें दो पहियों पर रफ्तार के साथ ऑटो चलाना और संतुलित करना शामिल है। मणि को छोटी उम्र में पिता के बीमार पड़ जाने और परिवार की जिम्‍मेदारी उठाने के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। लेकिन जिम्‍मेदारी और संघर्ष के बीच उन्‍होंने अपने जुनून को नहीं छोड़ा और ये स्‍टंट करते रहे। वक्‍त के साथ उनके स्‍किल में और निखार आता गया। 

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth