and cracking IIT is easier thsn BSEB

- आईआईटी पास करने वाले स्टूडेंट दो सब्जेक्ट में हुए फेल

- रिजल्ट को लेकर कंप्लेन करने वालों की लगी है होड़

- सौरभ कुमार ने कहा कि उनके रिजल्ट के साथ हुई है गड़बड़ी

PATNA : बीएसईबी गेट के सामने हर किसी को अपने जेईई का रिजल्ट दिखाने वाले सौरव को समझ में नहीं आ रहा है कि अब उसका क्या होगा, वो हर किसी को बता रहा है कि उसे जिस फिजिक्स और केमेस्ट्री पेपर में कम मा‌र्क्स दिए गए हैं। उस पेपर में जेईई में उसे बेहतर मा‌र्क्स आए हैं। इस वजह से उसका एडवांस के लिए सेलेक्शन किया गया है। वाबजूद बीएसईबी की लापरवाही ने उसे रिजल्ट भेजने के लायक तक नहीं छोड़ा है। सौरभ अकेले ऐसे स्टूडेंट नहीं हैं। बल्कि इनके जैसे सैकड़ों स्टूडेंट्स हैं। जिसके बोर्ड के रिजल्ट की वजह से जेईई का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। सौरव ने बताया कि उनका एग्जाम बेहतर गया है। इसलिए वो फिर से इवेल्यूशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं।

रिजल्ट मेरा, नंबर दूसरे का

सौरव ने कहा कि फिजिक्स और केमेस्ट्री में जितने कम मा‌र्क्स आए हैं, वो उनका हो ही नहीं सकता है। आनन फानन में दूसरे का मा‌र्क्स उनके नाम पर चढ़ा दिया गया है। सौरव ने अपने जेईई के रोल नंबर भ्ब्भ्09ब्9फ् के ओबीसी कटेगरी में फिजिक्स में 79, केमेस्ट्री में 8भ् और मैथ में म्9 मा‌र्क्स लाए है। जबकि बिहार बोर्ड के रिजल्ट में उन्हें फिजिक्स में ख्भ्, केमेस्ट्री में ख्7 और मैथ में 7भ् मा‌र्क्स मिले है।

Posted By: Inextlive