अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के बीच मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच का पद छोड़ दिया। इससे भारतीय क्रिकेट में बड़ा संकट आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भी पुष्टि कर दी है कि कुंबले ने इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि क्रिकेट सलाहकार समिति सीएसी ने बतौर मुख्य कोच उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया था लेकिन कुंबले इसे जारी रखने के इच्छुक नहीं थे।


कोच कुंबले का रिकॉर्ड :प्रारूप, मैच, जीत, हार, ड्रॉ/रदटेस्ट, 17, 12, 01, 04 वनडे, 13, 08, 05, 00टी-20, 05, 02, 02, 01अटकलों का बाजार गर्म :कुंबले का यह फैसला कोहली के साथ उनके मतभेद और आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के केवल दो दिन बाद आया है। उनका एक साल का अनुबंध चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें शुक्रवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का विकल्प दिया गया था। लेकिन कुंबले के न जाने से अटकलों का बाजार गर्म था। वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुंबले की टिकट भी टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ ही थी। संजय बांगड़ उनकी जगह फिलहाल कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।नहीं गए टीम के साथ :


कुंबले ने हालांकि आइसीसी वार्षिक सम्मेलन के लिए लंदन में रुकने का फैसला किया, क्योंकि वह क्रिकेट समिति के चेयरमैन हैं, जबकि भारतीय टीम बारबाडोस के लिए रवाना हो गयी। मालूम हो आइसीसी का वार्षिक सम्मेलन 19 जून से शुरू होकर 23 जून तक चलेगा। कुंबले की क्रिकेट समिति की बैठक 22 जून को होनी है।विराट नहीं चाहते थे उनको :

इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी से इतर बीसीसीआई की सीएसी जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल हैं, ने कुंबले और कोहली के बीच मतभेद दूर करने के लिए सोमवार की रात उनके साथ बैठक की थी। बैठक में कप्तान ने साफ कर दिया था कि कोच के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं और वह उनके साथ काम नहीं कर सकते। सीएसी ने ही पिछले साल कुंबले को मुख्य कोच चुना था। टीम ने उनके कोच रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। तो वह जानते थे अपना भविष्य :माना जा रहा है कि कुंबले को पता था कि उन्हें आइसीसी बैठक और वेस्टइंडीज दौरे में किसी एक को तरजीह देनी होगी। उन्हें यह भी पता था कि उनके लिए मुख्य कोच पद को बरकरार रहना बेहद मुश्किल होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी कप्तान और मुख्य कोच कुंबले के बीच अधिक संवाद देखने को नहीं मिला था। कुंबले 24 जून, 2016 में रवि शास्त्री और टॉम मूडी जैसे 57 दिग्गजों को पछाड़ कर टीम इंडिया के कोच बने थे। नए कोच की खोज :

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से एक दिन पहले ही मुख्य कोच पद के लिए नए आवेदन मंगवाए थे। कुंबले को कोच चयन प्रक्रिया में सीधा प्रवेश मिला। जिन अन्य ने इस पद के लिए आवेदन किया है उनमें वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत भी शामिल हैं। कोहली को मेरे कोच बने रहने पर आपत्ति थी : कुंबलेअनिल कुंबले ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उनके भारतीय क्रिकेट टीम कोच पद से इस्तीफा देने की वजह कप्तान विराट कोहली के साथ अनबन थी। उन्होंने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जब उन्हें पता चला कि कोहली को उनका स्टाइल और उनके कोच बने रहने पर आपत्ति थी तो उन्हें आश्चर्य हुआ था।कुंबले का पत्र
बीसीसीआई ने मुझे पहली बार कल (सोमवार) बताया कि कप्तान को मेरे स्टाइल और मेरे मुख्य कोच बने रहने को लेकर कुछ आपत्तियां हैं। मुझे आश्चर्य हुआ, क्योंकि मैंने हमेशा कप्तान और कोच की भूमिकाओं की सीमा की कद्र की है। हालांकि, बीसीसीआई ने कप्तान और मेरे बीच की गलतफहमी दूर करने की कोशिश की। लेकिन यह साफ हो गया कि यह साझेदारी अब अस्थिर हो गई है। इसलिए मुझे लगा कि पद छोडऩा ही मेरे लिए बेहतर है। पेशेवराना अंदाज, अनुशासन, समर्पण, ईमानदारी, एक-दूसरे को सराहने की क्षमता और विविध विचारों को मैं लेकर आया। किसी साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए इनकी जरूरत होती है। मैं कोच की भूमिका को आइना दिखाने वाले के रूप में देखता हूं, ताकि टीम की बेहतरी के लिए लगातार सुधार हो। इस आरक्षण के चलते मुझे लगता है कि इस जिम्मेदारी को किसी और को सौंप दिया जाए, जिसे सीएसी और बीसीसीआई उपयुक्त मानते हों। मैं अपने असंख्य प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट के चाहने वालों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे देश की महान क्रिकेट परंपरा के लिए मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी।-अनिल कुंबलेजिन्होंने एक सीरिज में पाकिस्तान के खिलाफ लिए 21 विकेट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra