फोटो-8,9.

- एसएमजेएन पीजी कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

- युवा छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह से किया प्रतिभाग

HARIDWAR: एसएमजेएन पीजी कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह से प्रतिभाग किया। ओवरऑल प्रतियोगिता में में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों में अंकुर चौहान व छात्रा वर्ग में प्रतिभा उनियाल अव्वल रही।

छात्रों में यह रहे अव्वल

मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा। तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि दस हजार मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में मयंक कुमार ¨सधिया प्रथम, शुभम शर्मा द्वितीय व कृतेश पुंडीर तृतीय, पांच हजार मीटर दौड़ में उदय सिंह, उमेश सिंह राजपूत व मयंक कुमार ¨सधिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर में उदेव सिंह प्रथम, उमेश सिंह राजपूत द्वितीय व कैलाश सिंह तृतीय, ब्00 मीटर में अभय पुरोहित प्रथम, उदेव सिंह द्वितीय व उमेश सिंह राजपूत तृतीय, ख्00 मीटर में अंकुर चौहान प्रथम, मनीष गोंसाईं द्वितीय व अभय पुरोहित तृतीय तथा क्00 मीटर दौड़ में अंकुर चौहान, कैलाश सिंह रावत व मधुर अनेजा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में कैलाश सिंह रावत प्रथम, शुभम शर्मा द्वितीय व लक्ष्य नारंग तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में उदेव सिंह प्रथम, उमेश सिंह राजपूत द्वितीय व साजिद अली तृतीय स्थान पर रहे।

छात्रा वर्ग में यह रहीं अव्वल

छात्रा वर्ग की ब्00 मीटर दौड़ में प्रतिभा उनियाल प्रथम, रूपा द्वितीय व वंदना गिरि तृतीय, ख्00 मीटर में प्रतिभा उनियाल प्रथम, कविता ¨झकवाण द्वितीय व शिवांगी सचदेवा तृतीय, क्00 मीटर में प्रतिभा उनियाल प्रथम, कविता ¨झकवाण द्वितीय व वंदना गिरि तृतीय रहीं। भाला फेंक में वंदना गिरि प्रथम, सपना कलूरा व रूपा तृतीय तथा ऊंची कूद में वंदना गिरि प्रथम, पूजा विश्वकर्मा द्वितीय व रूपा तृतीय रहीं। उन्होंने बताया कि ओवरऑल खेलकूद प्रतियोगिताओं के अनुसार अंकुर चौहान को छात्र वर्ग का चैंपियन व प्रतिभा उनियाल को छात्रा वर्ग की चैंपियन घोषित किया गया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य डा। अवनीत कुमार घिल्डियाल, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा। एसके बत्रा ने पुरस्कृत किया।

Posted By: Inextlive