- डीएवी पीजी कॉलेज ने शुरू की वैकल्पिक व्यवस्था

- छात्रों को जारी किए ऑफलाइन एडमिट कार्ड

DEHRADUN: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एनुअल एग्जाम चार अप्रैल से स्टार्ट होने जा रहे हैं, लेकिन स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड तक भी डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और स्टूडेंट्स उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं छात्र परेशान घूम रहे हैं। स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए अब डीएवी पीजी कॉलेज ने ऑफलाइन एडमिट कार्ड देने का विकल्प चुना है। कॉलेज के ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल डा। आरके वर्मा ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए संबंधित विभाग में अपने पहचान पत्र और फीस रसीद दिखाकर ऑफलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण डाउनलोड किए जाने में समस्या हो सकती है। परेशानी का सामना कर रहे स्टूडेंट्स कॉलेज के संबंधित विभाग में संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive