अमरनाथ यात्रा के लिए 2003 तीर्थयात्रियों का एक ग्रुप रवाना हो गया है और शाम तक बाल्टाल और पहलगाम के आधार शिविरों तक पहुंच जाएगा.


बनाई हुई है नजरअमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 2,003 तीर्थयात्रियों का 19वां ग्रुप रवाना हुआ है. ग्रुप की बात करें तो इसमें 1,372 पुरुष, 460 महिलाएं और 26 बच्चे हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का ये ग्रुप सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर 58 वाहनों में अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. पुलिस ने ग्रुप के मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है और बताया कि यात्रियों का काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुड को पार कर चुका है और शाम तक बाल्टाल और पहलगाम के आधार शिविरों तक पहुंच जाएंगे. अब तक जम्मू के आधार शिविर से अमरनाथ के लिए 36,420 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं.कितने कर चुके हैं दर्शन
मौसम की मेहरबानी और कश्मीर में हालात सामान्य रहने के कारण बाबा अमरनाथ यात्रा निर्विघ्न जारी है. श्रद्धालुओं में उत्साह व जोश बना हुआ है और रोजाना देश के कोने-कोने से यात्रियों का जम्मू और श्रीनगर पहुंचने का सिलसिला जारी है. बालटाल रूट से 28 जून और पहलगाम से दो जुलाई को आरंभ हुई यात्रा में अब तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. इन दिनों जम्मू पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो बिना पंजीकरण के आ रहे है और करंट पंजीकरण करवाकर यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. वहीं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड गैरपंजीकृत श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं दे रहा है. इस बार यात्रा 44 दिन की है और रक्षाबंधन वाले दिन 10 अगस्त को संपन्न होगी.

Posted By: Subhesh Sharma