एप्‍पल यूजर्स को बहुत जल्‍द एक बड़ी राहत मिल सकती है। अमेरिकन हैंडसेट मेकर कंपनी अपने आईफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्‍लेटफॉर्म पर समान कीमत पर बेचने का मन बना रही है। यह फैसला आईफोन की गिरती बिक्री के मद्देनजर किया जा रहा है।

देश में खुलेंगे नए एप्पल स्टोर
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल कंपनी अपने आईफोन सेलिंग में कुछ बदलाव करने जा रही है। इसके तहत कंपनी ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, दोनों जगह समान कीमत पर आईफोन बेचेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आईफोन की गिरती बिक्री को बढ़ाया जा सके। गौरतलब हो कि कंपनी ने हाल ही में अपना नया iPhone SE लॉन्च किया था लेकिन उसकी बिक्री उम्मीद से कम रही। कंपनी अब आने वाले समय में जो नए फोन लाएगी उन्हें समान कीमत पर बेचेगी। इसके लिए देश में कई एप्पल स्टोर भी खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

कांच का बना होगा नया आईफोन

एप्पल के अपकमिंग iPhone 7 में नई तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह पहला मौका हो सकता है जब एप्पल के नए आईफोन में पूरी तरह से कांच का प्रयोग किया गया है और इसमें एल्यूमीनियम को पूरी तरह से हटा दिया गया है। नया फोन हल्का, पतला होगा लेकिन इसमें कांच के उपयोग के कारण इसकी उपयोगिता को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं। एप्पल के एनालिस्ट केजीआई सिक्यूरिटीज के मिंग-ची कुओ ने बताया कि यह फोन 2017 में आएगा और इस बार यूजर्स को नया लुक और नई डिजाइन देखने को मिलेगी।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari