मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगारों से आगामी 15 जून तक लोन का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।


-स्वरोजगार के लिए लोन पाने को 15 जून तक करें आवेदन-मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए लोन एप्लीकेशन फॉर्म मिलना शुरूlucknow@inext.co.inLUCKNOW : सूबे के बेरोजगार युवा अब अपना रोजगार शुरू कर अपने सपने पूरे कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगारों से आगामी 15 जून तक लोन का आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक किसी भी कार्यदिवस में कैसरबाग स्थित जिला उद्योग कार्यालय एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से मुफ्त में लोन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। यह जानकारी संयुक्त उपायुक्त उद्योग, पवन अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी चाहिए।  लोन के लिए करें इंतजार, इलेक्शन बाद काम पकड़ेगा रफ्तार


अधिकतम 10 लाख रुपये तक की धनराशि सुलभ हो सकेगी

किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सरकारी संस्था इत्यादि का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। आवेदक द्वारा पूर्व में भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में मार्जिन मनी अनुदान का लाभ न प्राप्त किया गया हो। उन्होंने बताया कि परियोजना लागत के तहत उद्योग क्षेत्र की परियोजना स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र की इकाई स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक की धनराशि सुलभ हो सकेगी। लाभार्थियों को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जायेगी। साथ ही  कम लागत वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता भी दी जायेगी।

Posted By: Shweta Mishra