अब भले ही ये माना जाता हो कि किसी भी रिलेशन की शुरूआत ऑनेस्टी से ही करनी चाहिए लेकिन एक सर्वे की मानें तो इस बात पर फर्स्ट डेट के लिए जाने वाले ब्वॉयज को बिलकुल बिलीव नहीं है.


हर कोई कहता है किसी भी रिलेशन में सच ही उसे सबसे स्ट्रांग बेस देता है लेकिन अगर हाल में हुए एक सर्वे की मानें और उसके बेस पर मैन मेंटेलटी के बारे में सोचे तो रिलेशनशिप के फर्स्ट स्टेप पर वो झूठ से शुरूआत करते हैं. अपनी फर्स्ट डेट पर ही लड़के झूट का सहारा लेते हैं. इस स्पेशल और रोमांटिक शुरूआत में ब्वॉय"ज अपने पार्टनर से कई इंर्पोटेंट फैक्ट छुपाते पाए गए हैं.


सर्वे के दौरान करीब 63 परसेंट ने एक्सेप्ट किया कि वे फर्स्ट डेट पर अपनी सेलरी को एक्च्युअल से काफी बढ़ा कर बता चुके हैं ताकि अपनी साथी गर्ल्स को इम्प्रेस कर सके. इनमें से ज्यादातर ब्वॉयज को यकीन है कि फर्स्ट डेट पर सच बोलना जरूरी नहीं है और उन्होंने फैक्टस हाइड करके कुछ गलत नहीं किया. क्योंकि उन्हें लगता है कि जिन गर्ल्स के साथ वो डेट पर गए वो भी सच नहीं बोलती हैं और उनका कंप्लीटली ऑनेस्ट होना डाउटफुल है.

आधे से अधिक ब्वॉयज ने कहा कि उन्होंने अपने करियर को काफी प्रामिसिंग सिर्फ इसलिए बताया ताकि वे अपनी गर्ल पार्टनर्स अट्रैक्ट कर सकें और अपने करीब ला सकें.  लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती कई बार तो ये भी सामने आया कि लड़के अपने इंट्रेस्ट और हॉबीज तक अपनी पार्टनर के मूड और लाइकिंग के हिसाब से चेंज करके बताते हैं.

 

Posted By: Molly Seth